चंडीगढ़: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पूरी रात खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश की है।
आज (रविवार) भी उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल उसका कोई सुराग (Clue) नहीं मिल सका है। अमृतपाल तीन बार Police को चकमा दे चुका है। उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
पंजाब पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों ने इन गांवों में डेरा डाले
पुलिस अब तक उसके 78 साथियों को हथियारों (Weapons) के साथ गिरफ्तार (Arrest) कर चुकी है। पुलिस ने रातभर जालंधर जिले के गांव सरी और अमृतसर जिले के गांव जल्लूखेड़ा (Jallukheda) को घेरे रखा।
आशंका है अमृतपाल इन्हीं गावों में छिपा हो सकता है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) तथा अर्द्ध सैनिक बलों ने इन गांवों में डेरा डाले है।
पुलिस ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी
इस बीच पुलिस ने धार्मिक स्थलों (Places of Worship) की सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था (Law and Order) की स्थिति की समीक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आज दोपहर 12 बजे के बाद बैठक बुलाई है।
राज्य में Internet Service की निलंबन अवधि के बारे में भी इस बैठक में फैसला लिया जाएगा।