झारखंड में यहां जनता के अंदर से ‘डर’ निकालने के लिए RAF एक्शन फोर्स ने किया फ्लेग मार्च

जनता के साथ तालमेल बिठाकर शांति स्थापित की जाए। रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार, लोहार टोला, सुभाष चौक, नेहरू रोड, सौदागर मोहल्ला, दुसाद मोहल्ला, गोलपार और उसके बाद थाना चौक तक यह फ्लैग मार्च निकाला गया

News Desk
1 Min Read
#image_title

रामगढ़: Ramgarh शहर में जनता और पुलिस (Public and Police) के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) के जवानों ने गुरुवार को फ्लैग मार्च किया।

इस संबंध में 106 बटालियन के सहायक कमांडेंट श्री कुमार रजनीकांत ने कहा कि जमशेदपुर के इस बटालियन ने रामगढ़ जिला और शहर में फ्लैग मार्च (Flag March) निकालकर अपना परिचय कराया है। यह एक अभ्यास के रूप में ही शामिल है।

जिले में 11 अप्रैल तक रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन मौजूद रहेगी

जिले में 11 अप्रैल तक रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन मौजूद रहेगी। इस फोर्स का रामगढ़ में आने का मकसद सिर्फ यही है कि जनता के अंदर के भय को दूर किया जाए।

जनता के साथ तालमेल बिठाकर शांति स्थापित की जाए। रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार, लोहार टोला, सुभाष चौक, नेहरू रोड, सौदागर मोहल्ला, दुसाद मोहल्ला, गोलपार और उसके बाद थाना चौक तक यह फ्लैग मार्च निकाला गया।

Share This Article