गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देश पर शनिवार को जिले के विभिन्न अंचलों से खनन विभाग एवं अंचल अधिकारियों ने अवैध खनन (Illegal Mining) के खिलाफ छापेमारी (Raid) की। SDO सदर रवि जैन के देखरेख में की गई इस सघन छापेमारी (Intensive Raid) का व्यापक प्रभाव देखने को मिला।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिला टास्क फोर्स (Task Force) द्वारा की कार्रवाई अंतर्गत गुमला अंचल के मौजा- कुलाबिरा में भंडारित बालू मात्रा 337338.00 घनफीट बालू को जब्त कर नीलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।
मौजा-खोरा में अवैध पत्थर उत्खनन करने वाले 04 नामजद व्यक्तियों तथा पत्थर लोड 01 ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
अन्य अंचलों में भी छापेमारी की कार्रवाई की गई
जिला खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) के सदस्यों द्वारा गुमला अंचल के मौजा बरिसा में अवैध रूप से पत्थर परिवहन के बाबत 04 ट्रैक्टर एवं 01 ट्रैक्टर कम्प्रेशन ड्रील मशीन युक्त को जब्त कर अवैध पत्थर उत्खनन (Illegal Stone Quarrying) करने वाले तीन नामजद एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार से भरनो समेत अन्य अंचलों में भी छापेमारी (Raid) की कार्रवाई की गई।