रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा कि CAG रिपोर्ट के अनुसार NDA की सरकार में लगातार भ्रष्टाचार (Corruption) हो रहा है। ठाकुर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि CAG के रिपोर्ट से यह पर्दाफाश हो चुका है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सात बड़े घोटोले हुए हैं।
इनमें भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा, Dwarka Expressway में भारी धांधली, टोल में लूट, आयुष्मान भारत योजना में मृत लोगों को जीवित दिखा कर भुगतान और एक ही नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों जुड़े होने का फर्जीवाड़ा, अयोध्या डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट (Development Project) में ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला, टोल नियमों का उल्लंघन शामिल है।
मोदी उस पर ED की रेड करवाकर ताला लगवायें
इसके अलावा NHI ने गलत तरीके से यात्रियों से 133 करोड़ रुपये वसूले, HAL पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप लगा है, इसमें 159 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि साथ ही CAG ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च करने का भी खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि अगर हां तो अब बस तुरंत मोदी उस पर ED की रेड करवाकर ताला लगवायें। उन्होंने कहा कि जिस झूठी ईमानदार छवि का गला फाड़ फाड़ कर प्रधानमंत्री दंभ भरते हैं, वो ध्वस्त हो चुकी है।
केंद्र सरकार में घोटाले ही घोटाले हैं और अब पूरा सच देश के सामने आ रहा है। लोग क्रेंद्र सरकार (Central Government) के भ्रष्टाचार के बारे में बात करने लगे हैं।