नई दिल्ली: Delhi के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पहलवानों (Wrestlers) को आज देशभर की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि और प्रधान का भी समर्थन हासिल हो गया है।
बड़ी संख्या में इनके धरनास्थल (Protest Site) पर पहुंचने की खबर है।
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी Jantar Mantar पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि हमारा पहलवानों को पूरा समर्थन है।
इन सबका भूत उतारना पड़ेगा- राकेश टिकैत
हम आज पहलवानों से मिलकर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। वहीं टिकैत के निशाने पर मोदी सरकार भी रही।
टिकैत ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह (Braj Bhushan Sharan Singh) को गिरफ्तार करना चाहिए।
राकेश टिकैत ने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर निशाना साधा।
क्यों नहीं हो रही है मोदी सरकार की आलोचना ?
उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पहलवानों के साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि आखिर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं हो रही है?
क्या इसपर अब हम राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए। टिकैत ने सवाल किया कि Braj Bhushan Sharan Singh अभी तक गिरफ्तार (Arrest) क्यों नहीं हुए?
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि इन सबका भूत उतारना पड़ेगा। इसे उतारने के लिए कभी-कभी मिर्ची का उपयोग करना पड़ता है।
नहीं तो कभी कुछ और भी करना पड़ता है।
चर्चा कर इसके आगे की रणनीति पर करेंगे काम
जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने आए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने उन्हें इंसाफ दिलाने की बात कही।
टिकैत ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश का मान-सम्मान बढ़या है।
ब्रजभूषण सिंह पर हमलावर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है तो गिरफ्तार करें और अगर कर लिया है तो आगे की कार्रवाई करें।
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि वह इस मुद्दे पर पहलवानों के साथ हैं।
आंदोलन के रोडमैप (Roadmap) को लेकर बैठक जारी है।
हम लोग चर्चा कर इसके आगे की रणनीति पर काम करेंगे।