राखी सावंत के भाई राकेश गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

राखी के इस कदम से आदिल को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी, अभिनेत्री के बाद अब उनके भाई भी चर्चा के केंद्र में आ गए हैं

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई : राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) से शादी करने का दावा कर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पति पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन पर केस दर्ज करा दिया था।

राखी के इस कदम से आदिल को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। Actress के बाद अब उनके भाई भी चर्चा के केंद्र में आ गए हैं।

राखी सावंत के भाई राकेश गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा-Rakhi Sawant's brother Rakesh arrested, Mumbai Police sent to judicial custody till May 22

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार राखी सावंत के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) को ओशिवारा पुलिस ने Check Bounce  होने के मामले में गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Arrest करने के बाद उन्हें सोमवार (8 मई) को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 22 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि राकेश के खिलाफ 2020 में एक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस केस में तीन साल पहले उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद अदालत ने Check Bounce  होने के मामले में उन्हें इस शर्त पर जमानत दे दी थी कि वह व्यवसायी को पैसे लौटा देंगे। हालांकि राकेश ऐसा करने में विफल रहे।

राखी सावंत के भाई राकेश गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने 22 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा-Rakhi Sawant's brother Rakesh arrested, Mumbai Police sent to judicial custody till May 22

पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं राकेश

गौरतलब है कि इससे पहले राकेश उस समय सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने आदिल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि जिस दिन राखी की मां जया भेड़ा का निधन हुआ था उसी दिन आदिल ने उनकी बहन को पीटा था।

अपने बयान में राकेश (Rakesh) ने कहा था, “आदिल ने राखी को बहुत बुरी तरह से पीटा था जिस दिन हमारी मां की मृत्यु हुई थी। हमारे चाचा और चाची सहित हम सभी बहुत गुस्से में थे। हमने राखी से कूपर अस्पताल जाने का अनुरोध किया।

हम उसे वहां ले गए और उसके सभी मेडिकल टेस्ट (Medical Test) किए गए। उसके शरीर पर जितने भी काले निशान हैं वह पिटाई के हैं, जिसे देखकर आप रोने लगेंगे। उसने मेरी बहन के साथ जानवरों जैसा सुलूक किया।”

TAGGED:
Share This Article