रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को रांची में बरियातू स्थित आर्मी लैंड घोटाले (Army Land Scam Case) के 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
12 दिनों की पूछताछ के बाद ED की टीम ने सबको आज विशेष न्यायाधीश दिनेश राय (Dinesh Rai) के कोर्ट में पेश किया था। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 7 आरोपियों में से एक आरोपी को जेल भेज दिया था।
जिन्हें पेशी के बाद जेल भेजा गया, उनमें प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के CI भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तलहा खान और सद्दाम हुसैन शामिल हैं।
13 अप्रैल को ईडी ने की थी छापेमारी
याद दिला दें कि 13 अप्रैल को ED ने बरियातू स्थित आर्मी जमीन घोटाला मामले (Army Land Scam Case) में 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी और 7 आरोपियों को Arrest किया था।
पिछले दिनों ED ने इन आरोपियों के साथ रांची के IAS छवि रंजन (IAS Chhavi ranjan) को आमने-सामने बैठा कर लंबी पूछताछ की थी।