रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि State Government and Tata Trust के सामूहिक प्रयास से एक भव्य कैंसर अस्पताल (Bhavya Cancer Hospital) रांची में खड़ा है।
आज यह अस्पताल राज्य की जनता को समर्पित किया जा रहा है। निश्चित रूप से रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (Ranchi Cancer Hospital & Research Center) राज्य के लिए माइलस्टोन साबित होगा।
ऐसे प्रयास प्रतिबद्धता के साथ आगे भी होते रहेंगे
सोरेन ने शुक्रवार को सुकुरहुट्टू रोड (कदमा) कांके स्थित रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (Ranchi Cancer Hospital & Research Center) के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facilities) को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किया है। ऐसे प्रयास प्रतिबद्धता के साथ आगे भी होते रहेंगे।
हमारा प्रयास है कि राज्य में ही स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें राज्य के बाहर अन्य शहरों में इलाज के लिए नही जाना पड़े।
लगभग 25 एकड़ भूमि में बना है अस्पताल
मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (Ranchi Cancer Hospital & Research Center) में विश्व स्तरीय आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जिससे कैंसर मरीजों का गुणवत्तापूर्ण जांच तथा चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सकेगी।
यह अस्पताल लगभग 25 एकड़ भूमि में बना है। धीरे-धीरे यह अस्पताल और बड़ा बनेगा ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही रांची कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के समीप ही मेडिको सिटी (Medico City) के निर्माण की आधारशिला रखेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा…
मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से आज का दिन राज्य के लिए गौरव का दिन है। मैं टाटा समूह का धन्यवाद एवं आभार करता हूं।
साथ ही इस मंच से विश्वास दिलाता हूं कि इस अस्पताल के संचालन के साथ-साथ राज्य के सर्वांगीण विकास में टाटा समूह को हमारी सरकार पूरा सहयोग करेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कहा कि आज राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र लिए ऐतिहासिक दिन है।
टाटा ट्रस्ट द्वारा स्थापित रांची कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। ट्रस्टी, टाटा ट्रस्ट और वाइस चेयरमैन नोएल टाटा (Noel Tata) ने कहा कि टाटा ट्रस्ट बीमारी के निदान से पहले उपचार के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है।
स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित कैंसर के संभावित मामलों का निदान
इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, हमारी टीमें जागरुकता पैदा करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के साथ काम कर रही हैं और कैंसर का जल्द पता लगाने के लिए स्क्रीनिंग भी कर रही हैं।
हमारी प्रतिबद्ध स्वास्थ्य सेवा टीमों (Healthcare Teams) के समर्थन के साथ, हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करते हैं कि स्क्रीनिंग (Screening) के दौरान चिन्हित कैंसर के संभावित मामलों का निदान, उपचार और ठीक होने के बाद की स्थिति की निगरानी की जाती हो, जिससे स्वास्थ्य सेवा की निरंतरता सुनिश्चित की जा सके।
टाटा मेडिकल सेंटर में कैंसर का विश्व स्तरीय उपचार प्राप्त करने में मदद मिलेगी
झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी एवं टाटा मेडिकल सेंटर (Jharkhand State Health Society and Tata Medical Center) के बीच इस दौरान MOU हुआ। इस MOU से झारखंड राज्य के मरीजों को कोलकाता के अत्याधुनिक टाटा मेडिकल सेंटर में कैंसर का विश्व स्तरीय उपचार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी (Jharkhand State Health Society) के कार्यकारी निदेशक डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह और टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता के डॉ. पी. अरुण, निदेशक और संजीव कुमार अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी के बीच संपन्न हुआ।
इस मौके पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह, राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, CEO टाटा स्टील टीवी नरेंद्रन (Tata Steel TV Narendran) सहित अन्य लोग मौजूद थे।