रांची: चान्हो के अंचल अधिकारी जफर हसनत (Zafar Hasnat) को जमीन से जुड़े एक मामले में निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। इसके साथ ही चान्हो अंचल में कार्यरत अमीन के खिलाफ भी घूसखोरी का आरोप लगा है।
और इसकी शिकायत विभागीय मंत्री के अलावा उपायुक्त रांची (Deputy Commissioner Ranchi) से की गई है। आवेदन कर्ता के अनुसार जल्द ही अमीन के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
कोई भी कार्य बिना पैसे के लेन-देन का नहीं होता है
सरकारी जमीन पर रास्ता दिलाने के नाम पर अमीन द्वारा मोटी रकम की वसूली करने की शिकायत आवेदनकर्ता ने दी है। 6 माह बीत जाने पर भी आवेदनकर्ता को अभी तक सड़क नहीं दिलाया गया है।
बता दें कि अंचल कार्यालय चान्हो में व्याप्त भ्रष्टाचार (Corruption) अपने चरम पर है, जनता का कोई भी कार्य बिना पैसे के लेन-देन का नहीं होता है।