रांची: जिले के नामकुम थाना क्षेत्र (Namkum Police Station Area) के कवाली बस्ती से अमीन के उपर गोलीबारी करने का मामला (Amin Firing Case) सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमीन एक जमीन की मापी करने जा रहे थे तभी घटना को अंजाम किया गया।
यह घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है। घटना में घायल अमीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों अपराधी कौन थे इसके बारे में अमीन को कोई अंदेशा नहीं
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि अमीन ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा कि, वह जमीन मापी करने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान अचानक पीछे से आये दो युवकों ने उनके ऊपर गोलीयां चलानी शुरू कर दी। दोनों अपराधी (Criminal) कौन थे इसके बारे में अमीन को कोई अंदेशा नहीं है।