रांची: रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल (DC Rahul Kumar Sinha and SSP Kishore Kaushal) ने शनिवार को गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान DC ने मार्च पास्ट की सलामी भी ली।
SSC ने परेड में शामिल टुकड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि परेड (Parade) में शामिल सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वो सर्वोत्तम दें।
पदाधिकारियों को भी दिये दिशा-निर्देश
उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि परेड के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान देना है। DC और SSP ने तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये।
इस दौरान उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक नगर नौशाद आलम एवं अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी (Police-Administrative Officer) उपस्थित थे।