रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने बुधवार को बेड़ो प्रखंड का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये।
उपायुक्त ने बेड़ो बाजार में जिला परिषद मद से 1.33 करोड़ की लागत से बन रहे मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स (Marketing Complex) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने गुणवत्ता और निर्माण कार्य सही से करने का निर्देश दिया ।
बेड़ो प्रखंड स्थित मनरेगा पार्क का अवलोकन किया गया
इसके बाद उपायुक्त ने करंजी डैम (Karanji Dam) का निरीक्षण किया । साथ ही सहकारी समिति के अध्यक्ष डेविड तिर्की से मछली पालन की जानकारी ली। डेविड तिर्की ने बताया कि यहां पर 26 सदस्यों की सहयोग समिति है।
यहां पंगस एवं मोनोस्ट्रेलिया मछली (Pangus And Monostralia Fish) का पालन किया जा रहा है। यह सहकारी समिति 2016-17 से स्थापित है। उपायुक्त ने सहकारी समिति के सदस्यों को बेहतर ढंग से मछली पालन करने का निर्देश दिया ।
साथ ही उपायुक्त ने बेड़ो प्रखंड स्थित मनरेगा पार्क का अवलोकन किया गया। यहां पर 29 एकड़ में आम का बागवानी की गई है।
इस मनरेगा पार्क में टीसीबी, सिंचाई कूप, दीदी बाड़ी, वर्मी कम्पोस्ट, जलकुंड का निर्माण बेहतर ढंग से किया गया है। यहां 34 लाभुकों के 29 एकड़ में आम का बागवानी की गई है।
उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो का भी औचक निरीक्षण किया
जहां वर्तमान में कृषक आम बागवानी के साथ-साथ मिक्स क्रॉपिंग (Mix Cropping) के रूप में गेहूं ,मटर सरसों की खेती कर रहे हैं। मिश्रित खेती देख कर उपायुक्त ने प्रसन्नता जाहिर की।
उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और पारस डैम का अवलोकन किया । इस दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये।
इसके बाद उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो का भी औचक निरीक्षण किया। यहां उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति आने वाले कोविड के संभावित खतरे को देखते हुए Covid वार्ड तथा वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जानकारी ली।