रांची: DC (उपायुक्त) सह अनुकंपा समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में समिति की ओर से सामान्य एवं चौकीदार से संबंधित अभ्यावेदन की विस्तार से समीक्षा (Review) की गई। समिति की ओर से कुल 20 अभ्यावेदन (Representations) की समीक्षा की गयी। इनमें चौकीदार के पांच एवं सामान्य के 15 आवेदन थे।
पांच अभ्यावेदनों को समिति की ओर से स्वीकृत किया गया
सामान्य अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति ने 15 में से 10 अभ्यावेदनों को स्वीकृत किया जबकि एक अभ्यावेदन को अस्वीकृत किया गया।
समिति द्वारा एक अभ्यावेदन (Representations) पर कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन का निर्देश दिया। साथ ही तीन अभ्यावेदनों पर त्रुटि सुधार का निर्देश दिया गया। साथ ही चौकीदार से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श करते हुए सभी पांच अभ्यावेदनों (Representations) को समिति की ओर से स्वीकृत किया गया।