रांची: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की झारखंड (Jharkhand) में पिछले लंबे समय से जारी कार्रवाई के बीच कई नए-नए मामले सामने आ रहे हैं।
ED यहां पैसों की हेराफेरी करने वाले सभी आरोपियों (Accused) को अपने रडार पर लेकर दबोचने की तैयारी में है।
पिछले दिनों साबिहगंज जिले (Sahibganj) के मुफस्सिल थाने (Mufassil Thane) में विजय हांसदा के खिलाफ दर्ज अवैध खनन (Illegal mining) के मामले को ED ने टेकओवर कर लिया है। जेल में बंद विजय के केस में ED ने और तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक हजार करोड़ के अवैध खनन में गवाह है विजय
विजय एक हजार करोड़ के अवैध खनन (Illegall Mining) मामले में ED का गवाह रहा है। उसने आरोप लगाया था कि पुलिस (Police) ने फर्जी केस में उसे फंसा कर जेल भेज दिया।
जिसके बाद ED ने साहिबगंज मंडलकारा जाकर गवाह को प्रभावित करने से जुड़े मामले में विजय का बयान दर्ज किया था।
थाना (Police Station) में हांसदा की शिकायत पर पंकज मिश्रा, विष्णु यादव, पवित्र यादव, राजेश यादव, संजय यादव, बच्चू यादव, सुभेश मंडल पर केस दर्ज किया गया था।
विजय ने कोर्ट कंप्लेन (Court Complaint) में आरोप लगाया गया था कि पंकज के संरक्षण में नींबू पहाड़ी इलाके में अवैध क्रशर का संचालन हो रहा है।