रांची: खेलगांव (Khelgaon) थाना क्षेत्र के लालगंज के समीप एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी।
घटना में महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और PCR के सहयोग से RIMS अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। इसी वजह से ड्राइवर का कार से नियंत्रण हट गया और टक्कर हो गई।
घायलों में अनगड़ा निवासी डब्लू महतो, सुषमा कुमारी, महावीर नगर निवासी प्रिंस कुमार, गौरव कुमार और तेज नारायण हैं। इसमें गौरव कुमार की हालत गंभीर (Condition Critical) बतायी जा रही है। सभी का इलाज RIMS में चल रहा है।
कार चालक की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
इस संबंध में खेल गांव ओपी प्रभारी मनोज महतो ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद PCR की टीम को मौके पर भेजा गया। PCR और अन्य स्थानीय लोगों के सहयोग से पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है । कार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।