रांची: सदर थाना पुलिस ने लूटपाट मामले (Robbery Case) शेख फिरोज अंसारी (Shaikh Firoz Ansari) को गिरफ्तार किया है। इसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक, दो जिंदा कारतूस तीन हजार नगद और छड़ मोड़नेवाला रड बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने रविवार को बताया कि 17 दिसम्बर को भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड पंकज विराज बाड़ा ने सदर थाना को सूचित किया कि इनके घर मे कुछ अपराधी घुस कर लूटपाट कर रहे है।
अपराधी बराबर करते है लूटपाट और चोरी
विरोध करने पर अपराधी ने हथियार के बट से मारकर इन्हें घायल कर दिया गया।
एसपी ने बताया कि सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त स्थान पर पहुंच कर शादी के घर का घेराबंदी (Siege) कर अंदर प्रवेश किये तथा एक अपराधी को गिरफ्तार किये।
पूछताछ के दौरान अपराधी ने बताया कि उसका अन्य साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि हमलोग बराबर लूटपाट और चोरी करते है, जिस कारण कई बार जेल (Jail) भी जा चुके हैं।