रांची पुलिस ने नाबालिग से यौन शोषण मामले में स्कूल के गार्ड को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के नगड़ी थाना पुलिस ने दो नाबालिग के साथ यौन शोषण (Sexual Harresment) करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार आरोपित का नाम इलबियुस टोप्पो बताया गया है। वह गुमला के चैनपुर का रहने वाला है।

एसएसपी सुरेन्द्र कुमार सिंह (SSP Surendra Kumar Singh) ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजकीकृत प्राथमिक विद्यालय में कुटे के कैंपस में रेंबो संस्था की ओर से गरीब बच्चों के लिए उपलब्ध कराये गये छात्रावास का गार्ड दो नाबालिग के साथ यौन शोषण कर रहा है।

इलबियुस टोप्पो को गिरफ्तार किया गया

एसएसपी (SSP) ने बताया कि सूचना के बाद कार्रवाई (Action) करते हुए दो नाबालिग का बयान लिया गया। दोनों नाबालिग ने यौन शोषण करने की बात बतायी।

इसके बाद इलबियुस टोप्पो को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि रेंबो संस्था (Rambo institution) के प्रबंधन को इस घटना की जानकारी होने के बाद भी इसे छुपाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article