रंगदारी नहीं देने पर रांची में फायरिंग, दो घायल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची (Ranchi) के रातू हाजी चौक (Ratu Haji Chowk) के पास मुख्तार होटल में अपराधियों ने रविवार को फायरिंग करते हुए दो लोगों को गोली मार दी। घायलों को RIMS भेजा गया है।

JMM नेता से 50 लाख की फिरौती मांगी गई

जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से लगातार TPC उग्रवादी संगठन के नाम पर रातू के समाजसेवी अंजुमन के अध्यक्ष और JMM नेता कमरुल हक से 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी, जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।

थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article