Ranchi Brown Sugar Smuggler: रांची की सदर थाना पुलिस ने Brown Sugar के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम अभिषेक जायसवाल है। इसके पास से 3.02 ग्राम ब्राउन शुगर और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
SSP चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिटी SP राजकुमार मेहता के निर्देशन और सदर DSP के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठन किया गया।
टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर बांधगाड़ी स्थित मंदिर के पीछे मिलन चौक से एक व्यक्ति को पकड़ा। जांच के क्रम में उसके पॉकेट से छोटे-छोटे पुड़िया में Brown Sugar को बरामद किया गया।
पूछने पर उसने बताया कि वह ब्राउन शुगर को 500 से 600 रुपये प्रति पुड़िया की दर से बिक्री करता है। पूछताछ में और कई जानकारियां मिली हैं उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।