झारखंड में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट, NHM ने दिया निगरानी बढ़ाने का निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मंकीपॉक्स (Monkeypox) वायरस तेजी से फैल रहा है। इसके मद्देनजर राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

NHM के अभियान निदेशक आदित्य आनंद ने रविवार को राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन को एडवाइजरी जारी कर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है।

उन्होंने डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर और आईडीएसपी को भी मंकी पॉक्स को लेकर निगरानी बढ़ाने की हिदायत दी है।

जारी किए गए एडवाइजरी में यह उल्लेख किया गया है कि वैसे लोग जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर लौटे हैं और उनके शरीर पर दाने हैं, बुखार और चकता दिखे तो उनपर विशेष निगरानी रखें।

बीएसएल-4 लैब पुणे में जांच के लिए भेजें

साथ ही वैसे संदिग्धों के सैंपल को आईसीएमआर एनआईबी के बीएसएल-4 लैब पुणे में जांच के लिए भेजें।

- Advertisement -
sikkim-ad

अभियान निदेशक ने यह निर्देश दिया है कि जिन्होंने पिछले 21 दिनों में किसी ऐसे देश की यात्रा की और जहां हाल ही में मंकी पॉक्स की पुष्टि हुई, हो या लक्षण हो, ऐसे लोगों को तब तक अलग रखा जाए, जब तक कि त्वचा की एक नई परत न बन जाए। ऐसे सभी रोगियों की सूचना जिला निगरानी अधिकारी को दें।

Share This Article