रांची: सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) पुलिस ने PLFI के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सदस्यों में आकाश सिंह उर्फ एलेक्स, बिनय तिग्गा और अजय नायक शामिल है।
इनके पास से एक देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 5 गोली, एक बाइक और एक कार बरामद किया गया है।
सिटी SP शुभांशु जैन ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि PLFI के तीन सदस्य पैसा लेकर जबरन जमीन पर अवैध कब्जा दिलवाने और जमीन का खरीद बिक्री करने वालों से PLFI के नाम धमकी देकर वसूली कर रहे हैं।
जमीन पर कब्जा करने की बात की स्वीकार
सूचना के बाद सुखदेवनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार और SSP QRT टीम उक्त स्थान पर पहुंची और छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग PLFI के सदस्य है।
तीनों लेवी, रंगदारी, अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करने की बात स्वीकार की है।
SP ने बताया कि आकाश सिंह के खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में कुल 11 मामले, अजय नायक के खिलाफ दो मामले और विनय तिग्गा के खिलाफ चार अपराधिक मामले दर्ज है।