रांची: ठाकुरगांव थाना (Thakurgaon Police Station) क्षेत्र के चापाटोली के पास दो बाइक के आपस में टकराने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार देर रात की है।
घायलों में रातू थाना (Ratu police station) क्षेत्र के तारुप निवासी सुनील महतो, बुदमू थाना (Budmu Police Station) क्षेत्र के ओझासाड़म निवासी एतवा मुंडा और सुरेश मुंडा शामिल है।
तीनों बुरी तरह से घायल
बताया जाता है कि एतवा और सुरेश अपनी बाइक से ठाकुरगांव से अपने घर लौट रहे थे।
जबकि सुनील बुढ़मू से नशे की हालत में तेज रफ्तार से तारुप जा रहा था। इसी दौरान चापाटोली के पास दोनों बाइक में सीधी टक्कर हो गई।
इसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पाकर ठाकुरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को RIMS भेज दिया। यहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।