RANCHI : कांके से लूटपाट मामले में तीन गिरफ्तार, लैपटाप, चार्जर, दो मोबाईल बरामद

News Desk
1 Min Read

रांची: कांके थाना (Kanke Thana) पुलिस ने लूटपाट मामले में तीन अपराधियों (Criminals) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में अर्जुन सिंह, रोहित सिंह और राजू कुमार प्रसाद शामिल है। इनके पास से लूट का एक Dell कंपनी का लैपटॉप (Laptop), HP लिखा हुआ एक काला रंग का बैग, लैपटाप, चार्जर, दो मोबाईल, लूट में इस्तेमाल की गयी ऑटो (Auto) सहित अन्य सामान शामिल है।

खादगढ़ा बस स्टैंड से ITI बस स्टैंड पहुंचने में लूट लिये

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस (Press Conference) में बताया कि 12 दिसम्बर को अजय कुमार योगी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वह धनबाद से बस से रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे थे।

वहां से ITI बस स्टैंड ऑटो से निकले। ऑटो में पहले से दो लड़का बैठा था। ऑटो सुनसान स्थान पर ले जाकर लैपटाप, 50 हजार नकद, बैग, मोबाईल सहित अन्य सामान लूट लिये।

TAGGED:
Share This Article