रांची: ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने यातायात नियम का उल्लंघन कर जुर्माना (Fine) नहीं भरने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
वैसे चालक जिनके वाहन का रजिस्टेशन फॉर्म (Registration Form) में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है। उनका फोन नंबर अपडेट किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक SP नौशाद आलम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेजा है।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों पर किया जा रहा जुर्माना
कहा है कि ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़ने वाले चालकों पर जुर्माना किया जा रहा है। कई ऐसे चालक हैं, जिनसे रजिस्ट्रेशन नंबर के आवेदन में मोबाइल नंबर न होने से पुलिस जुर्माना नहीं वसूल पा रही है।
यहां तक कि जुर्माना भरने के लिए उन्हें SMS भी भेजा नहीं जा पा रहा है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि सभी वाहन चालकों का मोबाइल नंबर अपडेट करें।