कोडरमा: डोमचांच थाना अंतर्गत महेशपुर चौक पर रविंद्र कुमार मेहता (Ravindra Kumar Mehta) के परिजन अपनी मांगों को लेकर सोमवार को आमरण अनशन (Hunger Strike till death) पर बैठ गये।
उनकी मांग है कि NDRF की उच्चस्तरीय टीम बुलाकर छह दिनों से डूबे हुए रविंद्र कुमार मेहता को डोमचांच के श्मशान घाट निकट बंद पड़े पत्थर खदान में रेस्क्यू (Rescue) कर जल्द निकलवाए जाए।
डूबे हुए युवक को निकालने का प्रयास जारी
वहीं आमरण अनशन की खबर पाकर डोमचांच अंचलाधिकारी मां देव प्रिया मौके स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को समझाया कि आप लोगों की जो मांग है बंद पड़े पत्थर खदान से पानी निकलवाने और उच्च स्तरीय टीम बुलाने की तो प्रशासन इसपर विचार करते हुए निश्चित तौर पर मदद करेगी।
फिलहाल घटना स्थल पर डूबे हुए युवक को निकालने का प्रयास जारी हैं। वही अंचलाधिकारी (Circle Officer) के आश्वासन पर आमरण अनशन को स्थगित किया गया है।