Teacher Job vacancy : केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग (Teaching And Non Teaching) दोनों ही स्तर पर कई सारे पद खाली है। इन विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 13,404 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।
रिक्त पदों का विवरण
पीजीटी – 1409 पद
टीजीटी – 3176 पद
लाइब्रेरियन – 355 पद
प्राथमिक शिक्षक – 6414 पद
प्राथमिक शिक्षक (संगीत) – 303 पद
प्रिंसिपल – 239 पद
वाइस प्रिंसिपल – 203 पद
सहायक आयुक्त – 52 पद
वित्त अधिकारी – 6 पद
सहायक अभियंता – 2 पद
सहायक अनुभाग अधिकारी – 156 पद
हिंदी अनुवादक- 11 पद
वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 322 पद
जूनियर सचिवालय सहायक – 702 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड (II) – 54 पद
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास सीनियर सेकेंडरी पास एलीमेंट्री एजुकेशन (Elementary Education) में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
वहीं विभिन्न विषयों के पीजीटी पदों के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। विभिन्न विषयों के टीजीटी पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होनी चाहिए।
वित्त अधिकारी पदों के लिए अभ्यर्थी के पास B.Com की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक Website पर जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए केवल 30 वर्ष से कम उम्र के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। अन्य पदों के लिए आयु सीमा संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के आवेदक को 3 वर्ष और SC and ST वर्ग के आवेदक को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
क्या है चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू (Test and Interview) के जरिए किया जाएगा।
लिखित परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड (Date & Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 दिसंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 26 दिसंबर 2022
कैसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
-अब Announcement सेक्शन में जाएं।
-यहां विभिन्न पदों के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-शैक्षणिक आदि सभी मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
इस प्रक्रिया को अपनाकर आप केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीचिंग एंड नॉन टीचिंग स्टाफ (Teaching and Non Teaching Staff) के लिए आवेदन कर सकते हैं।