Redmi Note 13 Pro : Redmi के SmartPhone की दुनिया भर में काफी अच्छी डिमांड है। इसके बेहतरीन फीचर और लगातार आ रहे Update के कारण ग्राहक इसे लेना पसंद करते हैं।
बता दें कि Redmi Note 13 सीरीज को चीन में 21 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है कि Redmi Note 13 Pro में लेटेस्ट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर होगा।
Redmi Note 13 Pro के फीचर्स
इसका मतलब ये हुआ कि Redmi Note 13 सीरीज में दो नये प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 7200 Ultra और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 होंगे।
ग्लोबल मार्केट में इन हैंडसेट्स (Handsets) को साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi ने कंफर्म कर दिया है कि Redmi Note 13 Pro+ हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट के साथ 200MP कैमरा होगा।
दुनिया में Snapdragon 7s Gen 2 वाला पहला फोन
Xiaomi के रिलीजिंग फोटो में ये देखा जा सकता है कि Redmi Note 13 सीरीज में कुछ नये स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे।
Weibo पर किए गए Announcement में कंपनी ने Redmi Note 13 Pro को Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करने की बात कही है। ये दुनिया का पहला फोन होगा, जिसमें इस Latest Processor को Use किया जा रहा है।
Redmi Note 13 Pro की बैटरी बैकअप
Xiaomi ने हालांकि Redmi Note 13 Pro के बहुत से स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं हटाया है। बेंचमार्क लिस्टिंग (Benchmark Listing) पर गौर करें तो ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि Redmi Note 13 Pro को 5120mAh बैटरीर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।
Redmi Note 13 Pro डिस्प्ले
टीजर में Xiaomi ने ये भी कंफर्म किया है कि Redmi Note 13 Pro को अंडर स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर (Under Screen Fingerprint Scanner) मिलेगा।
इसका मतलब ये हुआ कि Redmi Note 13 Pro में AMOLED डिस्प्ले होगा। क्योंकि LCD पैनल में अंडर डिस्प्ले स्कैनर संभव नहीं है।
Weibo के पुराने पोस्ट में बताया गया है कि Redmi Note 13 Pro का Display 1.5K रिजोल्यूशन के साथ आएगा। Xiaomi ने भी बताया है कि Device 1800nits के पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) के साथ आएगा।
पैनल को 1920Hz फ्रेक्वेंसी डीमिंग के साथ ब्लू लाइट प्रोटेक्शन (Blue Light Protection) फिल्टर भी मिलेगा। Redmi Note 13 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा होंगे। ये भी उम्मीद की जा रही है कि इसमें ग्लास बैक पैनल मिलेगा।
Redmi Note 13 Pro की कैमरा क्वालिटी
Xiaomi ने फिलहाल Redmi Note 13 Pro+ के कैमरा डिटेल्स की जानकारी दी है। लेकिन Redmi Note 13 Pro के कैमरा Details का खुलासा नहीं किया है।
Qualcomm की लिस्टिंग के अनुसार Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट 200MP कैमरा को सपोर्ट करता है। Xiaomi अपने नये High-end Handset (Redmi Note 13 Pro+) में 200MP HP3 सैमसंग सेंसर दे सकता है।