चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) रेकी करने वाले उसके पड़ोसी को गुरुवार की सुबह अमृतसर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर (Arrested at Amritsar Airport) लिया गया।
वह यहां से दुबई भागने की फिराक में था। अमृतसर पुलिस ने इस बारे में मानसा पुलिस को भी सूचित कर दिया है।
सुबह दुबई जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में (Punjabi Singer Sidhu Moosewala Murder )उसके पड़ोसी जगतार सिंह पर मूसेवाला की रेकी करने के आरोप हैं।
गांव मूसा निवासी जगतार सिंह सिद्धू मूसेवाला का ही रिश्तेदार है। वह Singer Sidhu Moosewala का चचेरा भाई लगता है।
आरोप हैं कि जगतार ने ही रेकी करके लॉरेंस गैंग को सिद्धू मूसेवाला के बारे में जानकारियां दी थी।
उसके खिलाफ मानसा पुलिस की तरफ से लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था।
वह आज सुबह दुबई जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पहुंचा तो इमिग्रेशन अधिकारियों ने पासपोर्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उसको पकड़ लिया। उसे अमृतसर एयरपोर्ट थाने (Amritsar Airport PoliceStation) के सुपुर्द कर दिया गया है।