रिम्स में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत

Central Desk
1 Min Read

RIMS Death News: हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग स्थित तुलसीपुर (Tulsipur) मोड़ पर मंगलवार की देर रात अज्ञात पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक बोड़ामोड़ गांव के अशोक तमोली का पुत्र चंदन कुमार है।

दुर्घटना मोटरसाइकिल और पिकअप वैन में टक्कर हो जाने के कारण घटी। जिसमें मोटरसाइकिल चालक चंदन कुमार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। सर में गंभीर चोट होने के कारण उसे रांची रेफर कर दिया गया था। जहां रांची RIMS में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के शव को बुधवार को को घर लाया गया।

पुलिस के द्वारा शव को Post Mortem कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनो के करुण चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ है। गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक हंटरगंज रामनारायण इंटर कॉलेज का छात्र था।

Share This Article