ऋषभ पंत की तबियत में हुआ काफी सुधार, बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए आए नजर

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) की विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तबियत में काफी सुधार हुआ है।

वे अब बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने खुद सीढ़ियों पर चढ़ते हुए एक Video Share किया है। जिसके बाद उनके चाहने वाले फैंस ने कई रिएक्शन (Reaction) दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

ऋषभ की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई

बता दें कि 25 साल के पंत पिछले साल अपने घर रुड़की जाते समय कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ऋषभ की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे (Delhi-Dehradun Highway) पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कार दुर्घटना को लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद ऋषभ पंत की रिकवरी में भी तेजी देखने को मिल रही है।

पंत अभी बेंगलुरु (Bangalore) स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

यहां पर वह अपनी फिटनेस को लेकर लगातार अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

इसी बीच पंत ने अब एक वीडियो शेयर किया इसमें वह बिना किसी सहारे के सीढ़िया चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।ऋषभ पंत की तबियत में हुआ काफी सुधार, बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए आए नजर Rishabh Pant's health improved a lot, was seen climbing stairs without any support

बिना किसी सहारे के चढ़े सीढ़ियां

ऋषभ पंत ने Instagram में जो एक Video Clip Share किया है उसमें उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर 2 अलग-अलग समय को दिखाया है।

क्लिप में एक जगह वह सीढ़ियां चढ़ते समय दर्द में देखे जा रहे हैं। जबकि एक जगह पर वह बिना किसी सहारे के आसानी से सीढ़ियां चढ़ने में कामयाब हो गए।ऋषभ पंत की तबियत में हुआ काफी सुधार, बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए आए नजर Rishabh Pant's health improved a lot, was seen climbing stairs without any support

ऋषभ की गर्लफ्रेंड ने किया ये रिएक्ट

अपने इस Video Clip में Rishabh Pant ने कैप्शन में लिखा कि कोई खराब नहीं है यार ऋषभ, कभी-कभी आसान चीजें भी कठिन हो जाती हैं।

पंत के इस वीडियो के आने के बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए।

इसी बीच उनकी Girlfriend Isha Negi ने भी Heart Emoji बनाते हुए इस वीडियो पर कमेंट किया।

पंत की कब तक मैदान पर वापसी देखने को मिलेगी इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

लेकिन सभी फैंस और BCCI यह उम्मीद लगा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह खेलते हुए दिख सकते हैं।

Share This Article