ऋषि सुनक ने मानी हार, कीर स्टार्मर को दी जीत की बधाई

News Desk
2 Min Read

UK General Election: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (PM)और कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative party) के नेता ऋषि सुनक ने आम चुनाव में अपनी हार मान ली। उन्होंने लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को जीत के लिए बधाई दी है।

ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है। लेबर पार्टी सरकार बनाने के लिए जरूरी 326 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है। प्रधानमंत्री (PM) ऋषि सुनक ने अपने पहले बयान में इस्तीफा देने की भी घोषणा की है।

चुनाव परिणाम के अब तक के रुझानों में कीर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी 1997 वाली बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। लेबर पार्टी अभी तक 352 सीटें जीत चुकी है। मौजूदा प्रधानमंत्री (PM) ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative party) 74 सीटें ही अभी तक जीत सकी है।

ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री (PM) लेबर पार्टी के स्टार्मर का बनना तय है। स्टार्मर साल 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी (Labour Party) के नए नेता चुने गए थे।

एग्जिट पोल (Exit poll) में ब्रिटेन (Britain) की कुल 650 सीटों में से 410 सीट लेबर पार्टी (LabourParty) को और कंजर्वेटिव पार्टी को 131 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ब्रिटेन (Britain) के रक्षामंत्री ग्रांट शैप्स अपनी सीट हार गए हैं। ग्रांट अब तक हारने वाले सबसे वरिष्ठ कंजर्वेटिव कैबिनेट सदस्य बन गए हैं। शैप्स को लेबर के एंड्रयू लेविन ने दक्षिणी इंग्लैंड के वेल्विन हैटफील्ड (Hatfield) निर्वाचन क्षेत्र से हराया।

Share This Article