पटना/ डेहरी-ऑन-सोन: रोहतास (Rohtas) जिले के डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित निजी आवास और होटल (Hotel) पर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की टीम 36 घंटे तलाशी के बाद शनिवार को लौट गई। गुरुवार देर शाम से छापेमारी (Raid) शुरू हुई जो आज तक चली।
चुनाव के खर्च से संबंधित कागजात जब्त
इनकम टैक्स (Income Tax) के अधिकारी ने विधायक को पटना आवास में रोक रखा था। घर की चाभी उनकी पत्नी लेकर यहां शुक्रवार देर शाम पहुंची।
आईटी अधिकारियों (IT Officers) ने लेखा व चुनाव (Election) के खर्च से सम्बंधित कागजातों को जब्त कर ले गए। हालांकि, उनके यहां किन कारणों से छापेमारी (Raid) हुई है, इसे लेकर अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है।
छापेमारी में शामिल आईटी विभाग (IT Department) से जुड़े अधिकारी किसी भी तरह की विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम विधायक के होटल परिसर व आवास में कागजात खंगालने का कार्य प्रारम्भ किया था। इनकम टैक्स (Income Tax) के कई अधिकारी छापेमारी में जुटे थे।