रामगढ़ में सड़क हादसा, CISF के 2 जवान की मौत

दोनों केरल के रहने वाले हैं। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद CISF के सीनियर कमांडेंट महेश पारवेल और कमांडेंट वीरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया

News Desk
1 Min Read

रामगढ़: Ramgarh शहर के पतरातू थाना (Patratu Police Station) क्षेत्र में सोमवार रात सड़क पर पैदल जा रहे CISF के दो कांस्टेबल को एक वाहन ने रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पाकर सिपाहियों के साथ पहुंचे पतरातू थाना प्रभारी ने दोनों को पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों (Doctors) ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई

थाना प्रभारी के मुताबिक यह हादसा पीटीपीएस के पथ संख्या चार के पास मुख्य सड़क पर हुआ। मृतकों की पहचान PVUNL CISF यूनिट के कांस्टेबल धर्मपाल और अरविंद एम के रूप में हुई है।

दोनों केरल के रहने वाले हैं। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद CISF के सीनियर कमांडेंट महेश पारवेल और कमांडेंट वीरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

TAGGED:
Share This Article