Royal Enfield Hunter 350 ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की हंटर 350 बाइक (Hunter 350 Bike) भारत (India) में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बन गई है।

यह भारत में रॉयल एनफील्ड के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला (Top Selling) मॉडल (Model) बना रहा है।

पिछले महीने क्लासिक 350 (Classic 350) की 18,993 यूनिट बिकी थीं। हालांकि, हंटर 350 अगस्त 2022 में बेची गई 18,197 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इस मोटरसाइकिल (Motorcycle) की डिलीवरी 10 अगस्त से शुरू हुई थी।

 Royal Enfield Hunter 350

दो वेरिएंट्स रेट्रो और मेट्रो में पेश किया गया

Royal Enfield Hunter 350 एक रोडस्टर (Roadster) है और रेट्रो अपील को सपोर्ट करती है। इसे दो वेरिएंट्स रेट्रो (Retro) और मेट्रो (Metro) में पेश किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हंटर 350 में 349 CC, सिंगल-सिलेंडर (Single Cylinder) , एयर-ऑयल कूल्ड (Air-Oil Cooled) , फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन (Fuel-Injected Engine) मिलता है।

यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (Manual Gearbox) के साथ आता है।

Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Digital-Analog Instrument Cluster) मिलता है और एक वैकल्पिक ट्रिपर नेविगेशन पॉड को एक्सेसरी के रूप में बेचा जाता है।

इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल या डुअल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क/ड्रम मिलता है।

शानदार लुक वाली बाइक है रॉयल एनफील्ड हंटर 350

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक रोडस्टर है और एक अच्छी दिखने वाली बाइक है।

मोटरसाइकिल में एक गोल हेडलैंप, फोर्क कवर गैटर, मेट्रो वेरिएंट में 10-स्पोक एलॉय व्हील और रेट्रो वेरिएंट में वायर्ड-स्पोक व्हील, मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, एलईडी टेल लैंप और एक स्टब्बी एग्जॉस्ट मिलता है।

Royal Enfield Hunter 350

बिल्कुल नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 वर्तमान में कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है और इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल स्पोर्ट्स टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

TAGGED:
Share This Article