Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर की मिसाइलों से बौछार, 12 की मौत, 64 घायल

Digital News
1 Min Read
#image_title

कीव (यूक्रेन): रूस (Russia) के ताबड़तोड़ हवाई हमलों से यूक्रेन (Ukraine) के कई शहर दहल गए हैं। इस बीच डेनिप्रो (Dnipro) में हुई मिसाइलों की बौछार से एक बहुमंजिला (Multi-Storey) आवासीय इमारत तबाह हो गई।

इस हमले में दो बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 64 अन्य लोग घायल हो गए।

Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर की मिसाइलों से बौछार, 12 की मौत, 64 घायल

आने वाले घंटों में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले हो सकते हैं

रूसी मिसाइल (Russian Missile) हमले के बाद यूक्रेन (Ukraine) की बिजली आपूर्ति करने वाली संस्था यूक्रेनइर्गो ने कहा है कि विद्युत व्यवस्था को हुए नुकसान को ठीक करने के लिए इंजीनियर (Engineer) और कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं।

Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर की मिसाइलों से बौछार, 12 की मौत, 64 घायल

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि कीव (Kyiv) में इस समय न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे है।

इससे पहले शनिवार सुबह रूसी सेना ने यूक्रेन के पूर्वी शहर Kyiv और खारकीव के बुनियादी ढांचों पर मिसाइल हमला किया। क्षेत्र के गवर्नर (Governor) ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले हो सकते हैं।

Share This Article