रांची: ED साहिबगंज (Sahibganj) जिले में हुए 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाला मामले की जांच कर रही है। इस मामले की जांच क्रम में ED के साहिबगंज DC रामनिवास यादव सोमवार को ED के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।
DC से ED ने पूछताछ शुरू कर दी है
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि DC से ED ने पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले ED ने DC रामनिवास यादव बीते 17 जनवरी को समन भेज कर 23 जनवरी को पूछताछ के लिए ED के रांची जोनल ऑफिस (Ranchi Zonal Office) बुलाया था।