बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा

News Update
2 Min Read

Salman Khan’s security increased: NCP नेता Baba Siddiqui की 12 अक्टूबर की शाम सरेआम हत्या कर दी गई।

सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास थे जब उन पर गोलीबारी हुई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद Salman khan की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सलमान खान को हॉस्पिटल तक जाने से रोका गया

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए हैं। हत्यारों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अपना संबंध बताया है,और लॉरेंस सलमान को मारने की घमकी दी है। बाबा सिद्दीकी के काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं सलमान इसलिए उनकी सुरक्षा कड़ी की गई है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हॉस्पिटल तक जाने से रोका गया है। सूत्रों की मानें तो सलमान को पुलिस ने अस्पताल आने-जाने से मना कर दिया है और उन्हें घर में ही रहने की हिदायत दी गई है। हालांकि देर रात सलमान खान लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे।

यहां बताते चलें कि सलमान खान के मुंबई स्थित घर Galaxy Apartments में 14 अप्रैल की सुबह Firing हुई थी। यह अलग बात है कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन इस दौरान सलमान घर पर ही थे और गोलियां की आवाज से ही उनकी नींद खुली थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक लॉरेंस समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है। जांच चल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article