दुमका: दुमका के गांधी मैदान (Dumka Gandhi Maidan) में 20 दिसम्बर तक आयोजित पलाश अजीविकोत्सव सरस मेला 2022 (Palash Livelihood Festival Saras Fair 2022) का रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल एवं दुमका विधायक बसंत सोरेन ने उद्घाटन किया।
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर (Minister Alamgir) ने कहा कि सरस मेला के आयोजन का उद्देश्य है कि ग्रामीण महिलाओं, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के आजीविका में वृद्धि करना है।
यह आयोजन सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को नई पहचान देने में बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के रोजगार में वृद्धि हुई हैं तथा स्वावलंबी बन रही है।
सरकार का प्रयास है कि गांव के लोग स्वावलंबी बनें, सुखी हों और हर चेहरे पर मुस्कान आये। हमारी सखी मंडल की बहन कई वस्तु निर्माण करती है।
अब हम उन तक पहुंच कर उनकी बातों को सुनेंगे तथा उनके सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरस मेला को लेकर महिला उद्यमियों में खास उत्साह है। उत्पादों के बिक्री व प्रदर्शनी के लिए जीविका, स्वरोजगार (SHG) व अन्य राज्यों की महिला उद्यमियों के लिए लगभग 150 स्टॉल लगाए गए हैं।
मेला से यहां की महिलाओं को मिलेगी प्रेरणा
इस मेले में लोककला, हस्तशिल्प कला, हैंडलूम के परिधान, हस्तनिर्मित गृह- सज्जा का सामान, खाद्द सामग्री आदि सभी तरह के सामानों के Stalls लगाए गए हैं।
इससे महिला उद्यमियों के जीविकोपार्जन (Earning Living) में सहायक होगा। मेले के माध्यम से झारखंड की महिलाओं को भी व्यवसाय मॉडल के संबंध में जानकारी मिलेगी।
मेला से यहां की महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी। अतिथियों ने मेला में स्टॉल (Stall) का निरीक्षण भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पाइका, छऊ नृत्य, प्राचीन लोकनृत्य नटुवा, शिकारी नृत्यों की प्रस्तुति की गयी।