नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने अपने ग्राहकों को 2 मोबाइल नंबर से सतर्क रहने की हिदायत दी है। SBI का कहना है कि इन नंबरों का इस्तेमाल फिशिंग के लिए किया जा रहा है।
इन दो मोबाइल नंबरों को लेकर असम CID ने भी लोगों को अलर्ट किया था। बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क करते हुए इन नंबरों से भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से सख्त मनाही की है।
संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें
गौरतलब है कि असम CID ने सबसे पहले इन नंबरों के बारे में चेतावनी दी थी।
CID ने एक ट्वीट में लिखा, “SBI ग्राहकों को 2 नंबर से कॉल आ रहे हैं कि वे KYC अपडेट करने के लिए फिशिंग लिंक पर क्लिक करें। सभी एसबीआई ग्राहकों से अनुरोध है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर (Suspicious Link) क्लिक न करें। बाद में बैंक ने भी इस ट्वीट की पुष्टि की और अपने ग्राहकों से फोन न उठाने और KYC अपडेट लिंक पर कतई क्लिक न करने के लिए कहा है।
बैंक न केवल कॉल पर, बल्कि SMS, ई-मेल आदि पर भी ऐसे लिंक से सावधान रहने के लिए अपने ग्राहकों से अपील कर रहा है।
बैंक ने कहा है कि ऐसे किसी भी लिंक का जवाब न दें, जिसमें आपसे पिन, CVV या OTP जैसी प्राइवेट जानकारी मांगी गई हैं।
SBI ने कहा कि बैंक आपसे यह जानकारी कभी नहीं मांगता है। बैंक ने ऐसी किसी भी फिशिंग घटना की रिपोर्ट करने के लिए कहा है।
SBI के ग्राहक इस संबंध में किसी तरह की समस्या आने पर report.phising@sbi.co.in पर कभी भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।
RBI ने धोखाधड़ी से बचने के लिए बुकलेट जारी की
बैंक खातों के साथ होने वाली इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एक जागरूकता बुकलेट भी जारी की है।
इसमें बताया गया है कि स्कैमर्स किस तरह अपने काम को अंजाम देते हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है। RBI ने ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए कई तरह के सुझाव भी दिए हैं।