गया: रेल टिकट दलालों (Rail Ticket Brokers) पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ (RPF) द्वारा छापेमारी अभियान (Raid Operation) तेज कर दिया गया है।
इस दौरान RPF रफीगंज पोस्ट के प्रभारी बी के सिंह के नेतृत्व में परैया बाजार के मां लक्ष्मी साइबर कैफे (Maa Laxmi Cyber Cafe) दुकान में छापेमारी कर अवैध रूप से ई टिकट बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी में करीब 16 हजार का ई टिकट बरामद
गिरफ्तार युवक का नाम अविनाश कुमार है, जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया है।
छापेमारी में करीब 16 हजार का ई टिकट (E-Ticket) बरामद किया गया है।
टिकट दलाली में प्रयोग किए जाने वाले तकनीकी उपकरण लैपटॉप (Laptop) , मॉनिटर (Monitor) , सीपीयू (CPU) , की बोर्ड (Keyboard) व माउस (Mouse) आदि को जब्त कर लिया गया है।
इसके पहले आरपीएफ (RPF) ने रफीगंज से तीन टिकट दलालों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा गया था।
छापेमारी टीम (Raid Team) का गठन
रफीगंज पोस्ट प्रभारी बी के सिंह ने बताया कि पं दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सीनियर कमांडेंट जेतिन बी राज के निर्देश पर दीपावली (Deepawali) व अन्य आगामी त्योहार के मद्देनजर रेल टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी टीम (Raid Team) का गठन कर कार्रवाई तेज की गई है।
ताकि रेलयात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध होने में सहूलियत हो।