रांची: रेलवे के सीनियर DCM निशांत कुमार ने हटिया स्टेशन का बुधवार देर रात निरीक्षण (Hatia station inspection ) किया। इस दौरान कमर्शियल विभाग के चार रेल कर्मी को ड्यूटी से गायब रहने पर निलंबित कर दिया।
इसके साथ ही शो कॉज नोटिस जारी किया गया है, क्यों नहीं आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाई जाए।
कमर्शियल इंस्पेक्टर को भी शो कॉज किया गया
बिना किसी को जानकारी दिए सीनियर DCM (Senior DCM Nishant Kumar) हटिया स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां कर्मचारी ड्यूटी से गायब थे।
जानकारी के अनुसार एक बुकिंग क्लर्क, दो TT और एक ट्रेन का TTE को निलंबित किया गया है।
साथ ही कमर्शियल इंस्पेक्टर को भी शो कॉज किया गया है। कमर्शियल इंस्पेक्टर प्रमोद को भी सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है।