झारखंड के इस रिसाॅर्ट में चल रहा था Sex Racket, लोगों ने धावा बोलकर दो युवतियों व तीन युवकों को दबोचा, जमकर हुई पिटाई, बनाया बंधक

News Aroma Media
3 Min Read

जमशेदपुर: Sex Racke से जुड़े लोग (दलाल) पुलिस की नजरों से बचने के लिए कई तरह की तकनीक का सहारा लेकर सारा काम कर रहे है।

आपने कई मामलों में सुना होगा की पुलिस ने छापेमारी कर फाइव स्टार होटल, स्पा, बूटी पार्लर जैसे जगहों में Sex Racke का खुलासा किया है।

झारखंड के इस रिसाॅर्ट में चल रहा था Sex Racket, लोगों ने धावा बोलकर दो युवतियों व तीन युवकों को दबोचा, जमकर हुई पिटाई, बनाया बंधक

दरअसल कई मामले में हाइ-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। लेकिन आज झारखंड के जमशेदपुर में ग्रामीणों द्वारा एक Sex Racke का खुलासा किया गया।

जहां रविवार को आक्रोशित लोगों ने धावा बोलकर दो युवतियों व तीन युवकों को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। जी हां जमशेदपुर शहर से सटे बोड़ाम थाना अंतर्गत मिर्जाडीह के एक रिसाॅर्ट में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racke) का भंडाफोड़ हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं कई घंटों तक बंधक भी बनाये रखा। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। सभी को ग्रामसभा में ले जाया गया और वहां से सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल बोड़ाम पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झारखंड के इस रिसाॅर्ट में चल रहा था Sex Racket, लोगों ने धावा बोलकर दो युवतियों व तीन युवकों को दबोचा, जमकर हुई पिटाई, बनाया बंधक

लंबे समय से चल रहा था गलत काम

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कई दिनों से गलत काम चल रहा था। पुलिस ने इसके लिए छापेमारी भी की थी। बावजूद इसके गलत काम फिर से चालू हो गया।

इससे गांव में बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों ने ग्रामसभा भी बुलाई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि गलत काम को बंद कराना है। इसके बाद सभी ग्रामीण रिसोर्ट में गए, जहां 2 युवती और 3 युवकों को पकड़ा गया।

झारखंड के इस रिसाॅर्ट में चल रहा था Sex Racket, लोगों ने धावा बोलकर दो युवतियों व तीन युवकों को दबोचा, जमकर हुई पिटाई, बनाया बंधक

सभी को पकड़कर ग्रामसभा लाया गया। बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण एकजुट होकर रिसोर्ट गए और वहां से रंगे हाथ दो महिलाओं को पकड़ा।

साथ ही तीनों रिसोर्ट के मैनेजर को भी पकड़ लिया गया है। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिली थी के तीन रिसोर्ट में सेक्स रैकेट चल रहा है।

जिसके बाद ग्रामीणों ने रविवार की सुबह एक ग्राम सभा की। ग्राम सभा में सेक्स रैकेट चला रहे सभी लोगों को पकड़ने का फैसला लिया गया।

झारखंड के इस रिसाॅर्ट में चल रहा था Sex Racket, लोगों ने धावा बोलकर दो युवतियों व तीन युवकों को दबोचा, जमकर हुई पिटाई, बनाया बंधक

Share This Article