गुमला में शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण, आरोपी युवक गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला: रांग नम्बर से बात हुई और बात प्यार में बदल गयी। धीरे धीरे इश्क का परवान चढ़ते गया और लड़का शादी का झांसा देकर दो वर्षों से लड़की का यौन शोषण (Sexual Exploitation) करते रहा।

और जब शादी से लड़का मुकर गया तो पीड़िता ने कामडारा थाना में 30 मई को प्राथमिकी दर्ज कराई।

कामडारा पुलिस यौन शोषण के आरोपी युवक को सिमडेगा (Simdega) जिला के बानो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर गुमला (Gumla) जेल शनिवार को भेज दी।

पीड़िता ने कामडारा थाना मामला दर्ज कराया

घटना के बाबत थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया की कामडारा थाना क्षेत्र के धरनापुर गांव की 32 वर्षीय युवती मेबल प्रभा केरकेट्टा के मोबाईल पर गांव जमरू सोया करमकोचा थाना बानो, जिला सिमडेगा के युवक थोमस लुगून का फोन आया और बातचीत के क्रम में दोनों के बीच प्यार हो गया।

शादी के नाम पर एक लाख रूपये भी ले लिया

युवक शादी (Marriage) का झांसा देकर दो वर्षों से युवती का यौन शोषण करता रहा। साथ ही शादी के नाम पर एक लाख रूपये भी ले लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवती बार बार शादी के लिये युवक पर दबाव बनाती तो वह बहाना बनाता रहा और शादी से इंकार करते हुए दुसरी युवती से प्रेम करने लगा।

पीड़िता ने कामडारा थाना मामला दर्ज कराया। पुलिस यौन शोषण के नामजद आरोपी थोमस लुगून को सिमडेगा जिला के बानो थाना क्षेत्र ईलाके से गिरफ्तार कर शनिवार को गुमला जेल भेज दी।

Share This Article