शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 4 सालों के बाद सिनेमाघरों में जबरदस्त वापसी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में ‘पठान’ (‘Pathan’) का तहलका मचा हुआ है।

और इसका असर ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box office collection) पर देखने को भी मिल रहा है। किंग खास, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने इस समय केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में छाई हुई है।

‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुंआधार कमाई करते हुए नए Record कायम रही है। इस मतलब साफ है कि पूरे विश्व में फैले शाहरुख के फैंस ने फिल्म और अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए अपनी सकारात्मक समीक्षा दे दी है।

जहां ‘पठान’ ने तीन दिन में भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा - Shah Rukh Khan's film 'Pathan' crossed the 300 crore mark

- Advertisement -
sikkim-ad

तकरीबन 34 से 36 करोड़ रुपये का कारोबार

जहां पूरे विश्व के Box office पर ‘पठान’ ने तीसरे दिन 300 करोड़ का आंकड़ा छुआ, वहीं भारतीय सिनेमाघरों में भी फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है।

भारत में ‘पठान’ के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक शाहरुख खान की एक्शन फिल्म (Action movie) ने तकरीबन 34 से 36 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, अभी इन आंकड़ों में फेरबदल देखने को मिल सकता है।

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा - Shah Rukh Khan's film 'Pathan' crossed the 300 crore mark

अमेरिका के सिनेमाघरों पर भी राज कर रही ‘पठान’

आपको बता दें, अमेरिका की धरती पर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी देसी फिल्म से विदेशी ब्लॉकबस्टर ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (‘Avatar: The Way of Water’) को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

‘पठान’ ने भारत में तो झंडे गाड़े ही हैं, साथ में अमेरिका में कामयाबी का नया रिकॉर्ड दर्ज करते हुए ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ (‘Avatar: The Way of Water’) जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा - Shah Rukh Khan's film 'Pathan' crossed the 300 crore mark

दरअसल, जेम्स कैमरून (james cameron) की यह फिल्म पिछले काफी समय से अमेरिका के सिनेमाघरों में राज कर रही थी, लेकिन अब इसे ‘पठान’ ने रिप्लेस कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 25 जनवरी को नॉर्थ अमेरिका में पहले पायदान पर रही, जबकि अवतार 2 दूसरे स्थान पर रही।

Share This Article