शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़…

News Aroma Media
1 Min Read
1 Min Read
#image_title

मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अभिनीत और यशराज के बैनर तले बनी फिल्म पठान (Movie Pathan) इन दिनों खूब चर्चा में है। फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

हालांकि देश में Advance Booking  20 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन फैंस के क्रेज को देखते हुए इसे गुरुवार से ही ही शुरू कर दिया गया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार अभी तक इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 3.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़... - Shah Rukh Khan's film Pathan earned so many crores from advance booking.

क्या रिलीज से पहले केजीएफ 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को हरा पाएगी पठान ?

शाहरुख खान के विदेशी फैंस (Foreign Fans) की उनके प्रति दीवानगी बेमिसाल है। घरेलू फैंस के साथ-साथ पूरी दुनिया सांसें रोके उनकी वापसी का इंतजार कर रही है। फैंस की उनके प्रति दीवानगी ही है जो रिलीज से पहले ही फिल्म जर्मनी में 150,000 Euro जमा कर चुकी है।

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़... - Shah Rukh Khan's film Pathan earned so many crores from advance booking.

वहीं फिल्म ने यश के KGF 2 लाइफटाइम कलेक्शन (Lifetime Collection) को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, KGF 2 ने जर्मनी में 144,000 यूरो जुटाए। पठान अभी तक मणिरत्नम के पोन्नियिन सेलवन I को नहीं हरा पाई है, जिन्होंने 155,000 यूरो कमाए हैं।

Share This Article