मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) न केवल घरेलू स्तर पर बल्कि विश्व स्तर पर भी Box Office पर राज कर रही है।
पठान ने अपनी रिलीज के पहले दिन Box Office के कई रिकॉर्ड तोड़े, दो दिन के अंदर 219.6 करोड़ रुपये की कमाई करके नया रिकॉर्ड बना दिया है।
फिल्म पठान की कमाई 219.60 करोड़ रुपये रही
जी हां, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम की पठान ने दुनियाभर में केवल दो दिनों में 219 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Film Critic Taran Adarsh) ने शुक्रवार को कहा कि दो दिनों में दुनियाभर में फिल्म पठान की कमाई 219.60 करोड़ रुपये रही।