शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन बेटी सना सईद ने की सगाई

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

मुंबई: कुछ कुछ होता है की छोटी अंजलि ने अपनी क्यूटनेस (Cuteness) से सबका दिल जीत लिया था।

अपने पापा शाहरुख खान यानी राहुल खन्ना (Rahul Khanna) की दूसरी शादी कराने के मिशन (Mission) पर निकली अंजलि ने उनका घर तो बसा ही दिया था लेकिन अब वो बड़ी हो गई हैं। और इतनी समझदार भी हो गई हैं कि खुद भी शादी के लिए तैयार हैं। अंजलि यानी सना सईद ने सगाई कर ली है।

शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन बेटी सना सईद ने की सगाई - Shah Rukh Khan's on-screen daughter Sana Saeed gets engaged

एक और खुशखबरी (Good News) आई! करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है से फेम में आई सना सईद (Sana Said) ने सगाई कर ली है।

न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड (Boy Friend) ने प्रपोज (Propose) किया और रिंग पहना कर हमेशा के लिए अपना बना लिया। एक वीडियो (Video) पोस्ट कर सना ने इस Good News को अनाउंस (Announce) किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Video में सना की खुशी देखते ही बनती है। सना ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स (Thai High Boots) में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके मंगेतर साबा वॉनर ने भी उनके साथ ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग किया है।

शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन बेटी सना सईद ने की सगाई - Shah Rukh Khan's on-screen daughter Sana Saeed gets engaged

सना की फोटोज पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी

साबा ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया। ये मंजर देख एक्ट्रेस खुशी से झूमती नजर आईं। इस वीडियो में सना अपनी ब्यूटिफुल डायमंड रिंग (Beautiful Diamond Ring) को फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं हैं।

सना लंबे समय से साबा वॉनर को डेट कर रही थीं। साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं। वो लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में रहते हैं।

शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन बेटी सना सईद ने की सगाई - Shah Rukh Khan's on-screen daughter Sana Saeed gets engaged

साबा अक्सर ही एक्ट्रेस के साथ अपनी फोटोज को पोस्ट करते रहते हैं। उनके अकाउंट (Account) पर सना के साथ की कई खूबसूरत तस्वीरें और हैंगआउट की झलक देखने को मिल जाएगी।

सना की फोटोज पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी। सना को उनके बचपन के कोस्टार परजान दस्तूर ने कॉन्ग्रैचुलेट (Congratulate) किया।

शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन बेटी सना सईद ने की सगाई - Shah Rukh Khan's on-screen daughter Sana Saeed gets engaged

वहीं तनुज विरवानी रिजवान समेत कई सेलेब्रिटीज (Celebrities) ने भी बधाई दी है। सना को फैंस ने भी भर भर के दुआएं दी हैं। एक्ट्रेस के अंजलि कैरेक्टर को लोग अभी तक नहीं भूले हैं।

Share This Article