मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) का Box Office पर दूसरे दिन भी धमाल जारी रहा।
पठान (Pathan) ने भारत में पहले दिन 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं ओवरसीज कलेक्शन (Overseas Collection) की बात करें तो शाहरुख की फिल्म ने 106 करोड़ रुपए कमाए हैं।
रिपब्लिक डे में पठान ने 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया
रिपब्लिक डे (Republic Day) वाले दिन ‘Pathan’ ने भारत में लगभग 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से ‘पठान’ ने दो दिन में 125 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
वहीं फिल्म (Film) के तमिल और तेलुगु वर्जन (Telugu Version) ने दूसरे दिन 4.50 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) के मुताबिक पठान के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
दूसरे दिन इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म
दूसरे दिन इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पठान पहली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं केरल से भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है।
फिल्म ने वहां से 1.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तेलंगाना (Telangana) और आंध्र प्रदेश में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है।
Bollywood हंगामा की रिपोर्ट के सिर्फ नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन- PVR आइनॉक्स और सिनेपॉलिस ने ही 31.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन दिया।
पठान रिलीज को लेकर कई हिन्दू संगठनों ने किया विरोध
बाकी सिनेमाघरों से Pathan ने इससे ज्यादा कलेक्शन किया। रिलीज होने से पहले पठान के पहले सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ को लेकर काफी विवादों (Disputes) में घिर गई थी।
पठान रिलीज होने के बाद कई सिनेमाघरों के बाहर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया लेकिन कोई भी पठान के तूफान नहीं रोक पाया।