विवादों में फंसा शरुख और दीपिका के ‘पठान’ का गाना ‘बेशरम रंग’, लगे एक नहीं कई आरोप

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई: शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang’) बीते सोमवार को रिलीज हुआ है।

लेकिन रिलीज के बाद से ही इस गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

दीपिका-शाहरुख़ पर फिल्माए गए इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त सिजलिंग केमेस्ट्री (Sizzling chemistry) देखी जा सकती है। इस सॉन्ग को शिल्पा राव, विशाल-शेखर और कैरालिसा मोंटेरियो ने गाया है।

Besharam Rang

फिल्म पठान को भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट  करने की मांग जारी

वहीं इसके लिरिक्स कुमार के ने दिए हैं। म्यूजिक विशाल और शेखर का है जबकि गाने को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ (Choreograph) किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिलीज के बाद से ही एक तरफ जहां इस गाने को लेकर आरोप लग रहे हैं कि यह ओरिजनल नहीं है तो वहीं गाने में दीपिका की भगवा Dress को लेकर भी कुछ लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर गाने को चोरी करके बनाने का आरोप लग रहा है। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है पूरा गाना नहीं, बल्कि इसका कुछ हिस्सा चोरी किया गया है।

आरोप है कि फ्रांसीसी म्यूजिशियन (French Musician) जेन के सुपरहिट ट्रैक ‘मेकबा’ के कुछ अंश चोरी करके इस गाने में डाले गए हैं।

वहीं गाने में दीपिका का भगवा कलर का आउटफिट देखकर भी लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका कहना था कि इस गाने के जरिए भगवा रंग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

जिसके चलते फिल्म पठान को भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट (Boycott) करने की मांग जारी है।

हालांकि इसे लेकर ना तो मेकर्स का अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और ना ही ओरिजनल संगीतकारों (Original Musicians) ने इसपर किसी तरह का रिएक्शन दिया है। अब तक इस गाने को 32 मिलियन से भी ज्यादा बार यू-ट्यूब पर देखा जा चुका है।

Besharam Rang

25 जनवरी, 2023 को फिल्म होगी रिलीज

बात करें फिल्म पठान की, तो यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग भारत के अलावा स्पेन, UAE, तुर्की, रूस ,साइबेरिया, इटली, फ्रांस और अफगानिस्तान में भी हुई है।

फिल्म में शाहरुख़, दीपिका और जॉन के अलावा अभिनेता आशुतोष राणा, डिम्पल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Besharam Rang

 

सलमान खान और ऋतिक रोशन स्पेशल अपीरियंस (Special appearance) में होंगे। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं।

फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

Share This Article