अतीक और अशरफ की हत्या से हैरान हूं: ममता बनर्जी

उन्होंने आगे कहा कि हकीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) में मवेशियों की तस्करी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी जिम्मेदार ठहराया

News Desk
2 Min Read

कोलकाता: West Bengal की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने UP में पूर्व MP अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उनके भाई अशरफ की हत्या पर रविवार को गहरा दुख व्यक्त किया और दावा किया कि वह दोहरे हत्याकांड से वास्तव में हैरान हैं।

CM ममता बनर्जी ने रविवार को Tweet करते हुए लिखा, मैं उत्तर प्रदेश में बेशर्म अराजकता और कानून-व्यवस्था (Law and Order) के पूरी तरह चरमरा जाने से स्तब्ध हूं।

यह शर्मनाक है कि अपराधी अब पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में बेफिक्र होकर कानून अपने हाथ में ले रहे हैं। इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों का हमारे संवैधानिक लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।

अतीक और अशरफ की हत्या से हैरान हूं: ममता बनर्जी- Shocked by the killing of Atiq and Ashraf: Mamta Banerjee

पश्चिम बंगाल में UP जैसा एनकाउंटर कभी नहीं होता: ममता

इस बीच, रविवार दोपहर बीरभूम जिले (Birbhum district) के सूरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल नगरपालिका मामलों और शहरी विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के मेयर फिरहाद हकीम ने उत्तर प्रदेश में हुए दोहरे हत्याकांड का भी जिक्र किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

हकीम ने रैली (Rally) को संबोधित करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में UP जैसा एनकाउंटर कभी नहीं होता। अगर आप BJP पर भरोसा करते हैं तो पश्चिम बंगाल भी UP बन जाएगा।

अतीक और अशरफ की हत्या से हैरान हूं: ममता बनर्जी- Shocked by the killing of Atiq and Ashraf: Mamta Banerjee

मवेशी मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से आते: हकीम

उन्होंने आगे कहा कि हकीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) में मवेशियों की तस्करी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी जिम्मेदार ठहराया।

हकीम ने कहा, मवेशी मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से आते हैं और फिर बांग्लादेश में तस्करी की जाती हैं। इसलिए, UP सरकार और सीमा सुरक्षा बल को नियंत्रित करने वाले केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry), मवेशी तस्करी के सबसे बड़े लाभार्थी हैं।

Share This Article